टोडारायसिंह रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा
तीन दिवसीय “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
टोडारायसिंह (केकड़ी)।
महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग तथा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से तीन दिवसीय “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियों व पोषण के महत्वपूर्ण आयामों की जानकारी दी गई। जिला समन्वयक डॉ. दीपेश कुमार (पोषण अभियान) द्वारा “पोषण भी पढ़ाई भी” प्रशिक्षण में कार्यक्रम के उद्देश्य व प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल के लिए 3-6 वर्ष के लिए बच्चों की उन्नत शिक्षा के लिए आधारशीला एवं 0-3 वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नवचेतना पुस्तक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमताओं को ईसीसीई पाठ्यक्रम के माध्यम से बुनियादी समझ को विकसित करने के लिए उक्त प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के विकास के आयामों को ध्यान रखते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य व बाल केन्द्रित गतिविधियों को सीखने के दृष्टिकोण पर अधिक जोर दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणकर्ता अंजना कुमारी, मीना बैरवा ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में ब्लॉक टोडारायसिंह की 179 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने भाग लिया। प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षक अनिता माली, उषा पारीक, जानकी वैष्णव, पुष्पा शर्मा ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के पुष्पा शर्मा, नीता योगी , शिवकांत, वरिष्ठ सहायक शमसुद्दीन, कनिष्ठ सहायक विजय सिंह राजावत सहित अन्य उपस्थित रहे।