Chief Editor
टोडारायसिंह रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा
प्रशासन गाँव की ओर अभियान
सुशासन सप्ताह जिला स्तरीय जनसुनवाई के साथ हुआ प्रारंभ
सीपी ग्राम में दर्ज शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने के कलक्टर ने दिए निर्देश
टोडारायसिंह, 19 दिसंबर। प्रशासन गाँव की ओर अभियान के अंतर्गत सुशासन सप्ताह जिला स्तरीय जनसुनवाई के साथ हुआ प्रारंभ। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सुशासन सप्ताह पोस्टर का विमोचन कर अभियान का शुभारम्भ किया। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि सुशासन सप्ताह का प्रभावी और परिणाममूलक आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि जन-सेवा ही सुशासन है। जन- शिकायतों की अधिकतम संख्या को निपटाने के लिए सरकार की पहल है। सुशासन सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक संख्या में जन-शिकायतों एवं सेवा प्रदाय आवेदनों का निराकरण करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि जन-शिकायतों का निवारण करते हुए योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को पहुँचाया जाए। सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान किया जाना है।
जिला कलक्टर चौहान ने कहा कि अभियान में सीपी ग्राम में दर्ज शिकायतों, सीएम हेल्पलाइन तथा जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकरण, हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने से संबंधित शिकायतों के निराकरण को शामिल किया गया है। साथ ही सुशासन से जुड़े लोक सेवा गारंटी अधिनियम के साथ अन्य ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने और निराकरण के प्रयासों को भी इसमें शामिल किया गया है।
जिला कलक्टर ने अभियान के दौरान सीपी ग्राम की सभी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज पंचायत समिति केकड़ी के वीसी कक्ष में जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें कुल 38 प्रकरण प्राप्त हुए । जिनके समाधान के लिए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी , प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से तथा सभी उपखंड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News