रोटरी पक्षी विला का लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह 24 दिसंबर को
मालपुरा (टोंक)। जीव दया भाव को साकार करने के लिए रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा श्रीछत्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर 56 फीट ऊंचे 7 मंजिला लगभग 8 लाख की लागत से 1500 पक्षियों के सुरक्षित आवास के लिए निर्मित रोटरी पक्षी विला का लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान समारोह आगामी 24 दिसम्बर को 2 बजे आयोजित किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष अमित विजय के अनुसार समारोह में रोटे. राखी गुप्ता जिला प्रांतपाल 24-25, रोटे. प्रज्ञा मेहता जिला प्रांतपाल 25-26, रोटे. अरुण बगड़िया जिला प्रांतपाल 26-27, रोटे. सीताराम वैष्णव अध्यक्ष 20-21 रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन सहित अन्य आमंत्रित अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा। क्लब सचिव रोटे. नरेश काबरा ने बताया कि पक्षी विला में भामाशाह के रूप में दिए गए दानदाताओं का भी क्लब की ओर से सम्मान किया जाएगा। क्लब के रोटे. राकेश कुमार जैन (नेवटा) ने बताया कि समारोह में 10 राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी में अध्ययनरत 205 बालकों को ऊनी स्वेटर वितरित किए जाएंगे।