Breaking News

मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलने पर रितिका का किया सम्मान

मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलने पर रितिका का किया सम्मान
मालपुरा (टोंक)। मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान मालपुरा द्वारा फेडरेशन कप नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024-25 में शास्त्री नगर रेल्वे स्टेशन मालपुरा निवासी रितिका वर्मा पुत्री मुकेश कुमार वर्मा ने कर्नाटक में राष्ट्रीय स्तर पर 8th फेडरेशन कप नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करके टोंक जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान मालपुरा के संस्थापक एडवोकेट नोरत मल वर्मा, पदमचंद सांटीवाल, रविराय परसोया, एडवोकेट अमित वर्मा, कैलाश गोरखीवाल, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र फुलवारिया, निरंजना देवी ने रितिका को माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा हमेशा इसी प्रकार मेहनत करते रहो एक दिन सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी।

Check Also

अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का किया शिकार

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का …