Breaking News

स्टूडेंट्स इंटरनशिप का हुआ समापन

स्टूडेंट्स इंटरनशिप का हुआ समापन
मालपुरा (टोंक)। केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसन्धान संस्थान अविकानगर में गुरुवार को एक माह की एमजेएफ वेटरनरी कॉलेज चोमू के 15 इंटरनशिप स्टूडेंट्स की इंटरनशिप का समापन प्रोफेसर एके गहलोत पूर्व कुलपति राजुवासु बीकानेर की अध्यक्षता किया गया।
संस्थान निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने उपस्थित अथिति को बताया कि मेरा संस्थान राजस्थान राज्य के विभिन्न वेटरनरी कॉलेज के पशु चिकित्सक को छोटे पशुओ पर इंटरनशिप कार्यक्रम का आयोजन कई सालो से कर रहा है जिसमे स्टूडेंट्स को संस्थान के विभिन्न विभाग द्वारा नस्ल, पोषण, स्वास्थ्य, प्रजनन, चारा एवं प्रसार गतिविधियों के साथ अपने पशुओ के सेक्टर पर दैनिक क्रियाकालापो से अवगत कराया जाता है। इस एक माह की इंटरनशिप का समन्वयक डॉ सुरेश चंद शर्मा एवं डॉ अरविन्द सोनी द्वारा किया गया। समापन के अवसर पर डॉ रणधीर सिंह भट्ट, डॉ एसएस मिश्रा, डॉ जी गणेश सोनवणे, डॉ अजय कुमार, डॉ सत्यवीर सिंह एवं मुख्य वित्त अधिकारी राजकुमार भी उपस्थित रहे। अविकानगर के मीडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी।

Check Also

तीन दिवसीय “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor टोडारायसिंह रिपोर्ट उमाशंकर शर्मा तीन दिवसीय “पोषण …