बाट जोहती थारी मरवन, आसूंडा झरे.. आजा रे बलम बेरी देर क्यों करे…
मालपुरा (टोंक)। अभिनव सृजन ग्रामोदय संस्थान द्वारा शनिवार को मालपुरा के विजयवर्गीय सेवा सदन में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने शिरकत की।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी आशीष प्रजापत, तहसीलदार पवन मातवा व भारत विकास परिषद अध्यक्ष रामजीलाल शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में प्रदेश, जिला व मालपुरा के स्थानीय कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। वहीं स्थानीय कवि जयनारायण “जय” ने विरह गीत “बाट जोहती थारी मरवन, आसूंडा झरे.. आजा रे बलम बेरी देर क्यों करे” सहित गीत कन्या भ्रूण हत्या पर कविता सुनाकर मौजूद श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।