पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
मालपुरा (टोंक)। अविकानगर संस्थान में चल रही अनुसूचित जाति उपयोजना के अन्तर्गत शनिवार 29 नवम्बर को पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान द्वारा चयनित अनुसूचित जाति के 23 महिला एवं पुरुष बीपीएल कृषकों ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को भेड़ – बकरियों में प्रजनन, स्वास्थ्य, पशु पोषण, अधिक उत्पादन हेतु कृत्रिम गर्भाधान, ऊन एवं ऊन के उत्पादों की नवीन तकनीकीयों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता प्रधान वैज्ञानिक डॉ एस. के. सांख्यान द्वारा की गई। उन्होंने अपने सम्बोधन में किसानों को कहा कि भेड़-बकरी पालन किसानों के लिए जीवन निर्वाह का एक सर्वोत्तम साधन है। साथ ही उन्होंने भेड़-बकरियों एवं उनके बच्चों के पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी भी प्रदान की। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डॉ एलआर गुर्जर, प्रभारी, तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग एवं डॉ. रंगलाल मीणा वैज्ञानिक रहे।