बीसलपुर बांध की दायीं व बायीं नहरों से सिंचाई के लिये कल छोड़ा जायेगा पानी
टोंक। बीसलपुर बांध की नहरों में सिचांई के लिये पानी छोड़ने को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बीसलपुर बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वी.एस. सागर, अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे। बैठक में जिला कलेक्टर ने किसानों की मांग पर बांध की मुख्य दायीं व बायीं नहरों से कल बुधवार को प्रातः 9 बजे सिंचाई के लिये नहरों में पानी छोड़ने के लिये बीसलपुर बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वी.एस. सागर को निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि मुख्य नहरों एवं वितरिका तंत्र के माध्यम से पानी टेल तक नियत समय पर पहुंचने की सुनिश्चितता की जायें। उन्होंने कहा कि नहरों के संचालन के दौरान अवैध रूप से नहरों में इंजन लगाकर, पानी चोरी करने वाले काश्तकारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये।
बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता वी.एस. सागर ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने से बीसलपुर बांध पूर्ण रूप से भरा हुआ है। मंगलवार, 19 नवंबर तक बीसलपुर बांध का गेज 315.45 मीटर एवं भराव 38.351 टीएमसी है। जिसके अनुसार 8.00 टीएमसी जल बांध की दायीं एवं बायीं नहरों द्वारा 105 दिवस तक फसलों में सिंचाई के लिए दिया जाना प्रस्तावित है।