सेवा सप्ताह के अंतिम दिन गौशाला में किया श्रम दान
मालपुरा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा सप्ताह के अंतिम दिन सोमवार को श्री रामनारायण गौ शाला के युवा गौ सेवकों और स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया गया और गौ शाला की साफ सफाई की गई। केशव शाखा सेवा प्रमुख युवराज गुर्जर ने बताया कि इस दौरान जुगल किशोर जैन टोरडी ने अपनी 40 वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर गौ शाला को इलेक्ट्रिक चार्जिंग LED लाइट भेंट की।
खंड सेवा प्रमुख रजनीश जैन मैंदवास्या ने बताया कि इस दौरान आशीष जैन, युवराज गुर्जर, आकाश सैनी, अमित सैन, रविराज, राधे जांगिड, जगमोहन टेलर, कनिश जैन, कपिल मेघवंशी, कुणाल, विकास, विष्णु, जीतराम और बाल गौ सेवक अरहम जैन, रिषभ जैन उपस्थित रहे।