Breaking News

मालपुरा जिले के गजट नोटिफिकेशन को लेकर क्षेत्रवासियों की निगाहें टिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी पर

मालपुरा जिले के गजट नोटिफिकेशन को लेकर क्षेत्रवासियों की निगाहें टिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी पर

सिंधोलिया माताजी की जिले वाली पाती होगी सांची…?

मालपुरा (टोंक)। मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने लम्बा कड़ा संघर्ष किया। गहलोत सरकार ने चुनावी दौर में मालपुरा को जिला तो घोषित कर दिया लेकिन गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं होने से मालपुरा पूर्णतया जिले के अस्तित्व में नहीं आ सका। सरकार बदली, भाजपा की भजनलाल सरकार ने प्रदेश की कमान संभाली, फिर एक बार मालपुरावासियों को उम्मीद जगी कि मालपुरा जिले का भाजपा सरकार जल्द गजट नोटिफिकेशन जारी करेगी। क्योंकि मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा भाजपा का गढ़ माना जाता रहा है। पिछले तीन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां से एक बार भी जीत दर्ज नहीं की। लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतकर भाजपा विधायक कन्हैया लाल चौधरी को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है। ऐसा नहीं है कि गहलोत सरकार में भाजपा के विधायक रहे कन्हैया लाल चौधरी ने मालपुरा जिला बनाने की मांग को लेकर आवाज नहीं उठाई। विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने भी जिले के आंदोलन में अहम भूमिका निभाई है। गहलोत सरकार को भी मालपुरवासियों की मांग और लंबे आंदोलन को मद्देनजर रखते हुए मालपुरा को जिला बनाने की घोषणा करनी पड़ी। लेकिन आज तक मालपुरा जिले का गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका। अब पूरे क्षेत्रवासियों की नजर केबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी पर टिकी हुई है कि मंत्रीजी मालपुरा जिले का गजट नोटिफिकेशन हरसंभव प्रयास कर जरूर जारी करवाएंगे। क्योंकि अब 31 दिसंबर तक प्रशासनिक इकाइयों की सीमाएं भी खोल दी गई है। उल्लेखनीय है कि मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ कोर कमेटी के सदस्यों ने उपखण्ड क्षेत्र में स्थित माता सिंधोलिया मन्दिर में अर्जी लगाते हुए जिले की पाती मांगी थी। और माँ सिंधोलिया ने जिले की पाती भी दी थी। क्षेत्र में ऐसी लोकमान्यता है कि माता जी की पाती कभी खाली नहीं जाती। अब मालपुरावासियों के मुंह से यही सुनने को मिल रहा है कि माता जी की कृपा और मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ही मालपुरा जिले का गजट नोटिफिकेशन जारी करवा सकते हैं।

Check Also

“नगरपालिका में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां – आदेश पढ़ा होता तो हवाओं में वादे न करतींः आशा नामा”

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor “नगरपालिका में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मियां – आदेश पढ़ा …