Breaking News

लायंस क्लब विद्याधर नगर का विशाल रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

लायंस क्लब विद्याधर नगर का विशाल रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

शिविर में 102 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

जयपुर। लायंस क्लब विद्याधर नगर द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 102 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। क्लब के रीजन चेयरपर्सन रीना पुलासरिया व क्लब सचिव विनय डंडारिया ने बताया कि मनुष्य जीवन में रक्तदान करना सबसे बड़ा धर्म है क्योंकि मानव जीवन को बचाने के लिए कभी ऐसा समय आता है जिस दौरान मनुष्य को रक्त की जरूरत होती है लेकिन रक्त मिलने का आसार नही होता है। इसकी वजह हमें जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए। क्लब अध्यक्ष पंकज पुलासरिया ने बताया कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है क्योंकि मानव रक्त की आपूर्ति केवल मानव रक्त से ही संभव है इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। उन्होंने बताया कि एक यूनिट ब्लड से तीन जनों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है।सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। जिससे किसी जरूरतमंद की जान को बचाया जा सके।रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान लघु उद्योग भारती सरना ईकाई के अध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत, फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल, विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सोमानी, फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, विश्वकर्मा रिक्रियेशन क्लब के महासचिव मुनेश चौधरी ,जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल, अग्रसेन प्रादेशिक महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, हरि ओम जन सेवा समिति अध्यक्ष पंकज गोयल, लायन आलोक अग्रवाल, लायन अंजना जैन, लायन अजय सक्सेना, लायन रोहित जोली, सर्विस वीक संयोजक आर एस मदान, डिस्ट्रिक्ट सयोजक ओ पी मंगल,कोषाध्यक्ष पंकज मित्तल ,सौरभ धानुका, शिल्पा धानुका, प्रयाग गोयल, निशा गोयल,तनिष्का पॉलीमर के डायरेक्टर मुकेश सिंह ,पार्षद दिनेश कांवट, पार्षद सुमन राजवंशी ,प्रियंका अग्रवाल व विक्रम सिंह आकोदा उपस्थित रहे।

Check Also

मालपुरा मंडल अध्यक्ष का चुनाव बना गले की फांस…? 

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा मंडल अध्यक्ष का चुनाव बना गले की …