Breaking News

नाबालिक सगी बहनों के अपहरण एवं सामूहिक दुष्कर्म का मामला, ज्ञापन सौंपकर की न्याय की मांग

नाबालिक सगी बहनों के अपहरण एवं सामूहिक दुष्कर्म का मामला, ज्ञापन सौंपकर की न्याय की मांग

चूरु 11 सितंबर 2024 : अखिल भारतीय नायक महासभा जिला इकाई चुरु के जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नायक के नेतृत्व में कार्यवाहक कलेक्टर व एडीएम उत्तम सिंह शेखावत के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री भारत सरकार एवं राज्यपाल मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, राजस्थान सरकार को संयुक्त रूप से विभिन्न संस्थाओं के रणवीर नायक अध्यक्ष नायक समाज तारानगर व भंवरलाल नायक अध्यक्ष नायक समाज सुधार समिति चूरू द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पंचायत समिति चूरू में इकट्ठा होकर हनुमानगढ़ की दो नाबालिक सगी बहनों के अपहरण एवं दुष्कर्म के संबंध में आक्रोश व्यक्त किया और जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नायक ने बताया की हनुमानगढ़ जिले में दो नाबालिक बहनों का अपहरण कर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और दोनों बहनों को करीब एक माह तक बंधक बनाकर रखा और दुष्कर्म की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर पुलिस प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। ज्ञापन में जांच अधिकारी को तुरंत बर्खास्त करने, निष्पक्ष जांच डीएसपी रैंक, उच्च अधिकारियों के द्वारा करवाई जाने, दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की। जिला प्रशासन द्वारा अति शीघ्र न्याय उचित कार्रवाई नहीं की जाने पर अखिल भारतीय नायक महासभा जिला इकाई चुरु के जिला अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद नायक ने राज्य सरकार को चेताया है कि तुरंत कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में मांग की गई है की इस संबंध में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पीड़ित बच्चियों को न्याय दिलाए एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुभाष नायक, बहादुर माल नायक, शंकर लाल नायक कानाराम नायक, हवा सिंह नायक, मैनपाल नायक, सुभाष नायक ढाणी नायकन्न, प्रकाश नायक, महेंद्र नायक, एडवोकेट जय सिंह नायक, एडवोकेट राम प्रसाद नायक, एडवोकेट राकेश नायक, कमल जाखटिया, गजेंद्र, वरुण, रौनक, मयंक, विनायक, एवं सद्दाम हुसैन आदि उपस्थित थे।

Check Also

कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत किसान सभा का आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत …