ग्राम खेलनिया में रात्रि चौपाल का आयोजन
जन समस्याओं का स्थायी समाधान करें-डॉ. सौम्या झा
टोंक, 6 सितंबर। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में उनियारा उपखंड की ग्राम पंचायत खेलनिया के राजीव गांधी सेवा केंद्र में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने परिवादियों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुनकर परिवादियों से चर्चा कर मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों की परिवेदनाओं का सात दिवस में निस्तारण कर उन्हें राहत तत्काल राहत पहुंचाएं।
रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से पात्र लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग इन योजनाओं का जन-जन में बेहतर प्रचार-प्रसार करें, ताकि जरूरत मंद लोगो को इन योजनाओं की जानकारी हो सके।
रात्रि चौपाल में पेंशन समेत बिजली, पानी, सड़क एवं अतिक्रमण जैसी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं सामने आई। इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि समस्याओं का अधिकारी स्थायी समाधान करें। जिससे ग्रामीणों को जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े। उन्होंने उपखंड अधिकारी शत्रुघन गुर्जर को संबंधित विभागों से समस्याओं के समाधान के लिए की गई कार्यवाही की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में समस्त ग्रामवासियों ने गांव में मॉडल तालाब स्वीकृत कराने, खाद्य किराणा में काला बाजारी रोकने, डामर सड़क बनाने, पुलिया एवं नहर का निर्माण करवाने एवं मालियों की झोपड़ी से अतिक्रमण हटाने तथा गांव में पेयजल पाईप लाईन डलवाने को कहा। जनसुनवाई में ग्रामीण शंकर लाल गुर्जर ने शमशान घाट के आगे सीसी रोड़ बनवाने एवं कृषि बीमा दिलवाने, बाबूलाल ने पाइप लाइन डलवाने, सुगमा देवी ने क्षतिग्रस्त आवास का मुआवजा दिलाने, घासी ने खसरा सेटल मेंट करने की गुहार लगाई। इसी प्रकार ग्रामीण मोज्या ने अपनी पेंशन चालू कराने, बत्ती देवी एवं लादूलाल ने लाईट एवं कृषि कनेक्शन देने का प्रार्थना पत्र दिया। जिला कलेक्टर ने ग्रामवासियों की सभी समस्याओं का जल्द से निराकरण करवाए जाने का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई के दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया, पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद, विकास अधिकारी सविता राठौड़ समेत अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
कुएं में गिरने से विवाहिता की मौत, शव किया परिजनों को सुपुर्द
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor कुएं में गिरने से विवाहिता की मौत, …