Breaking News

पीएम सूर्य योजना के लिए शिविर आयोजित

पीएम सूर्य योजना के लिए शिविर आयोजित

मालपुरा (टोंक)। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिये प्रेरित करने तथा उसके लिये आवेदन के लिये शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी क्रम में दिनांक 26.07.24 को उप-कार्यालय मालपुरा । के उपभोक्ताओं हेतु 33/11 केवी जीएसएस मालपुरा में, उप- कार्यालय मालपुरा ॥ के उपभोक्ताओं हेतु 33/11 केवी जीएसएस टोरडी में, एवं उप-कार्यालय लाम्बाहरिसिंह के उपभोक्ताओं हेतु 33/11 केवी जीएसएस लाम्बाहरिसिंह में शिविर आयोजित किया जावेगा। आम उपभोक्ताओं उक्त शिविरों में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में एवं उसके फायदों के बारे में जानकारी प्राप्त करके एवं पंजीकरण करवा कर सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें ।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …