Breaking News

शिक्षा सप्ताह के तहत कल्चरल डे एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया

टोडारायसिंह रिपोर्टर उमाशंकर शर्मा

शिक्षा सप्ताह के तहत कल्चरल डे एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया

टोडारायसिंह : पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडारायसिंह में आज स्वच्छता पखवाड़ा साहित्य मंच टोडारायसिंह के सानिध्य में मनाया गया। जिसमें बच्चों को शारीरिक स्वच्छता के बारे में बताया गया। साबुन से हाथ धोना दांत साफ करना मंजन करना और कपड़े साफ करना आदि के बारे में जानकारी दी गई।तथा बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया गया उक्त कार्यक्रम में साहित्य मंच के शिवराजकुर्मी ने साहित्य मंच की ओर से कक्षा 1 से 5 के छात्र-छात्राओं को दंत मंजन और ब्रश वितरित किया। स्थानीय विद्यालय की शिक्षिका बसंती देवी एवं शशिकला हाडा मौजूद रही साथ ही शिक्षण सप्ताह के तहत आज व्यावसायिक शिक्षा के बारे में व्यावसायिक शिक्षक विजय कुमार चौधरी और शिक्षिका सुमन नैनवाल ने छात्र-छात्राओं को बढ़ते बेरोजगारी के युग में व्यावसायिक शिक्षा की ओर ध्यान देने पर बल दिया।

और विभिन्न प्रकार की व्यावसायिक क्षेत्र जैसे सूचना तकनीकी ब्यूटी पार्लर, डेयरी, बैंकिंग, क्राफ्टिंग ,टेलरिंग, कटिंग,मिट्टी कुट्टी उद्योग, फर्नीचर उद्योग आदि के बारे में जानकारी दी गई और इससे लघु उद्योग स्थापित करके बेरोजगारी से निजात पाया जा सकता है।

और अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया जा सकता है ताकि बेरोजगारी दूर की जा सके और रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। उक्त जानकारी विद्यालय के संस्था प्रधान जगदीश टांडी ने दी।

Check Also

कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत किसान सभा का आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत …