Breaking News

जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने किया भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा

जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने किया भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा
जल संसाधन विभाग समेत अन्य अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य जारी रखने के दिए निर्देश
टोंक, 6 जुलाई। टोंक जिले में 4 व 5 जुलाई को हुई भारी बारिश के दौरान जिला प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने पीपलू के ग्राम बोरखंडी कला एवं मालपुरा के ग्राम लावा में भारी बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर उनकी परेशानियों को धैर्यपूर्वक सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि पानी के बहाव वाले मार्गों पर न जाएं। साथ ही, आगामी दिनों में तेज बारिश व मेघगर्जन के दौरान आमजन खुले में जाने से बचे, और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर बांधे।
कलमंडा बांध को रिपेयर करने में रातभर लगी रही प्रशासनिक टीम, बड़ी जन व पशु हानि को रोका
उपखंड मालपुरा में प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया। उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार राहुल पारीक, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार जैन एवं एसडीआरएफ की टीम ने अतिवृष्टि से कलमंडा गांव में फंसे एक ही परिवार के 4 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला। कलमंडा बांध के ओवरफ्लों होने के बाद शुक्रवार पूरी रात एवं शनिवार को बांध को रिपेयर करने में पूरा प्रशासनिक अमला लगा रहा। इससे जन व पशु हानि को रोका जा सका।
जिले में सबसे अधिक 318 एमएम बारिश मालपुरा एवं 334 एमएम चांदसेन में दर्ज की गई
जिले में बारिश गुरुवार देर रात से शुरू होकर शुक्रवार को शाम तक जारी रही। इस दौरान जिले में कुल 148 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसमें सबसे अधिक मालपुरा में 318 एमएम, चांदसेन में 334 एमएम, टोंक में 177 एमएम, पीपलू में 185 एमएम, टोडारायसिंह में 207 एमएम, पनवाड़ में 144 एमएम, नासिरदा में 161 एमएम, रामसागर (लांबाहरसिंह) में 91 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इसी प्रकार गलवा में 77 एमएम, गलवानिया में 19 एमएम, माशी में 70 एमएम, निवाई में 37 एमएम, ठिकरिया में 105 एमएम दर्ज की गई। जिले में वार्षिक औसत वर्षा 619.32 एमएम दर्ज की जाती है। जिले में 6 जुलाई को सुबह 8 बजे तक 211.38 एमएम वर्षा दर्ज हो चुकी है, जो कुल वर्षा का 34.13 प्रतिशत है।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …