मुख्यमंत्री की टोंक यात्रा को लेकर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
टोंक, 26 जून। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की रविवार, 30 जून को कृषि उपज मंडी टोंक में यात्रा की तैयारियों का सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री श्री गौतम कुमार दक ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री टोंक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत 65 लाख से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की बढ़ी हुई राशि उनके खातों में हस्तांतरण करेंगे।
गौतम ने जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा से कार्यक्रम के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही, पुलिस विभाग, रसद विभाग, कृषि उपज मंडी, सहकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तथा कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले लाभार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। इस दौरान निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा, जिला प्रमुख सरोज बंसल पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Check Also
गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …