सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत टोंक उपखंड में 2 लाख 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे
उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने जखीरा नर्सरी का निरीक्षण किया
टोंक, 25 जून। उपखंड अधिकारी, टोंक राहुल सैनी मंगलवार को वन विभाग में स्थित जखीरा नर्सरी का निरीक्षण किया। आगामी मानसून में सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत टोंक उपखंड में 2 लाख 50 हजार पौधे लगाये जाएंगे। जिसके तहत उपखंड अधिकारी सैनी ने जखीरा नर्सरी में उपस्थित सभी प्रकार के पौधों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वन विभाग नर्सरी में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार के फूलदार एवं छायादार पौधों के बारे में उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया।
टोंक, 25 जून। उपखंड अधिकारी, टोंक राहुल सैनी मंगलवार को वन विभाग में स्थित जखीरा नर्सरी का निरीक्षण किया। आगामी मानसून में सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत टोंक उपखंड में 2 लाख 50 हजार पौधे लगाये जाएंगे। जिसके तहत उपखंड अधिकारी सैनी ने जखीरा नर्सरी में उपस्थित सभी प्रकार के पौधों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान वन विभाग नर्सरी में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार के फूलदार एवं छायादार पौधों के बारे में उपखंड अधिकारी को अवगत करवाया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने वन विभाग को कार्मिकों को स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि नगर परिषद द्वारा 74 हजार पौधे, शिक्षा विभाग एवं पंचायत समिति टोंक द्वारा 20 हजार पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा है। निरीक्षण के दौरान सहायक वन संरक्षक हृदय सुमन शेखावत, अभिषेक भट्ट नागर एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सीताराम समेत अन्य उपस्थित रहे।