एसडीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया
लू-तापघात एवं हीट वेव को देखते हुए रोगियों का तत्काल उपचार करने के निर्देश
टोंक, 29 मई। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा एवं उपखंड अधिकारी राहुल सैनी के निर्देश पर बुधवार को नायब तहसीलदार निर्भय शर्मा, पंचायत समिति की विकास अधिकारी सविता राठौड़ एवं नगर परिषद आयुक्त ममता नागर ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 16 स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया।
उपखंड अधिकारी टोंक राहुल सैनी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान नायब तहसीदार टोंक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छानबास सूर्या में अव्यवस्था एवं कमियां पाई गई, जिन्हे तत्काल दुरस्त करने के निर्देश दिये। पीएचसी गणेती में चिकित्सक का पद रिक्त पाया गया। इसी प्रकार नगर परिषद आयुक्त ने शहर के यूपीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पेयजल, शौचालय, वार्ड में कूलर एवं एसी की व्यवस्था तथा साफ-सफाई ठीक पाई गई। विकास अधिकारी, पंचायत समिति, टोंक ने ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथौना के बिल्डिंग का कार्य चलने के कारण स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति खराब पाई गई। जिन्हे तत्काल दुरस्त करने के निर्देश दिये गए।