Breaking News

लोकसभा चुनाव-2024 की सभी तैयारियां पूर्ण, मतदान दलों की रवानगी आज

लोकसभा चुनाव-2024 की सभी तैयारियां पूर्ण, मतदान दलों की रवानगी आज

टोंक, 24 अप्रेल। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान दलों को दिये जाने वाले तृतीय प्रशिक्षण एवं मतदान केंद्रों पर रवानगी को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
गुरुवार, 25 अप्रैल को प्रातः 6ः30 बजे से विधानसभा क्षेत्र देवली-उनियारा एवं मालपुरा के मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण के उपरान्त राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। तत्पश्चात प्रातः 10 बजे विधानसभा क्षेत्र निवाई एवं टोंक के मतदान दल गंतव्य स्थल के लिए रवाना हांेगे। तृतीय प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व अन्य आवश्यक मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त मतदान दलों के कार्मिकों के लिए पर्याप्त चिकित्सा एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है। 26 अप्रैल को 1134 पोलिंग बूथों पर मतदान कराने के लिए 5256 मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं आदर्श मतदान केंद्र
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1134 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें से चारों विधानसभा क्षेत्र में 32 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा, 4 मतदान केंद्र दिव्यांगजनों द्वारा संचालित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …