Breaking News

मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा

मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा
टोंक, 24 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा ने लोकसभा चुनाव-2024 के तहत 26 अप्रैल मतदान दिवस को जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसे लेकर बुधवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, एवं आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी एआरओ मतदान केंद्रांे पर विद्युत, शौचालय, छाया-पानी, चार दिवारी, बैठने की व्यवस्था, पंखें, कुर्सी, कचरा पात्र आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। तेज गर्मी होने के कारण मतदान केंद्रों पर आवश्यक दवाइयां एवं ओआरएस के पैकेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल को निर्देश दिए कि जिन मतदान केंद्रों पर पेयजल की समस्या है वहां पेयजल टैंकर मुहैया कराया जाए।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को 25 अप्रैल की शाम से 26 अप्रैल तक निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एआरओ को निर्देशित किया कि सेक्टर ऑफिसर के साथ बैठक लेकर आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखे। सेक्टर ऑफिसर एआरओ एवं मतदान दलों के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। सभी मतदान कर्मी सेक्टर ऑफिसर के मोबाईल नंबर अपने पास रखे। इसकी जानकारी उन्हंे दी जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप वॉर रूम मतदान दिवस पर हैला टोली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजीविका का महिलाएं, स्काउट गाइड, वॉलिंटियर एवं अन्य ग्राम स्तरीय कार्मिकों के माध्यम से जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत हैप्पी ऑवर्स में कम रहे वहां मतदाताओं को मतदान देने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन
श्री व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों ने मतदान दिवस पर बाजार बंद रखने पर जताई सहमति
लोकसभा चुनाव-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आमजन को मतदान करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में टोंक शहर के श्री व्यापार महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी की अपील पर श्री व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनीष बंसल एवं जिला महामंत्री आनंद बम्ब ने 26 अप्रैल मतदान दिवस पर टोंक शहर के बाजार बंद रखने पर अपनी सहमति जताई। इस दौरान शहर के अन्य सभी व्यापारी भी मौजूद रहे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …