Breaking News

मोबाइल पशु चिकित्सा के माध्यम से पशुओं को शीघ्र चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध होंगी – जिला प्रमुख

मोबाइल पशु चिकित्सा के माध्यम से पशुओं को शीघ्र चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध होंगी – जिला प्रमुख

कलेक्ट्रेट परिसर में मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों का लोकार्पण एवं फ्लैग ऑफ कार्यक्रम आयोजित

टोंक, 24 फरवरी। केंद्रीय प्रवर्तित योजना के तहत मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों का लोकार्पण एवं फ्लैग ऑफ कार्यक्रम शनिवार को जिला कलेक्टर परिसर में किया गया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा एवं नगर परिषद की पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जिले के विभिन्न गांवों में जाकर पशुपालकों के पशुओं का उपचार करेगी।
संयुक्त निदेशक बैरवा ने मोबाइल चिकित्सा वाहनों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली विभिन्न पशु चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाईल वाहन में पशुचिकित्सक एवं पशुधन सहायक हर समय तैनात रहेंगे। पशु चिकित्सा वाहन में 137 प्रकार की औषधियां एवं 31 प्रकार के सर्जिकल आईटम मौजूद रहेंगे। साथ ही, पशु चिकित्सा के साथ-साथ माईनर वेटनरी सर्जरी की सुविधा भी पशुपालकों को उनके घर पर ही उपलब्ध होगी।
डॉ. विजय अग्रवाल ने बताया की टोंक जिले को 11 वाहन उपलब्ध कराये गये है जो कि जिले में व्यवस्थित 11 लाख पशुधन को पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे उन्होंने बताया कि वाहनों को टोल फ्री नंबर 1962 आवंटित किया गया है जो शीघ्र ही क्रियाशील हो जायेगा।
इस अवसर पर विभाग के उपनिदेशक डॉ. दिलीप गिदवानी, वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॉ. चंद्रशेखर अरोड़ा, डॉ. सोनल ठाकुर, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. शिवराज शर्मा, डॉ. लक्ष्मण सिंह, डॉ. लहना सिंह, डॉ. मुकेश चावला, डॉ. सौभाग सिंह चौधरी, डॉ. हरीश मीणा, डॉ. दीप्ति मीणा, डॉ. विवेकानंद, डॉ. फहीम अख्तर, डॉ. अतुल जैन, डॉ. रामवतार गोयल, डॉ. आलोक गौड़, डॉ. अनिल शर्मा, पशुधन सहायक कैलाश चौधरी, मोहम्मद फारूख खान, दिग्विजय सिंह मीणा, तब्बसुम बानो, दिव्या सैनी, टीना सैनी, रूपवति वर्मा, आरती सैनी, वरिष्ठ सहायक संदीप तसेरा, घनश्याम नायक, दीपक बैरवा, शफीक नागौरी, मोहम्मद सालिक खान समेत विभागीय कार्मिक मौजूद रहें।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …