Breaking News

राहुल गांधी बताएं, उनके मालिक कौन है… क्या उनके मालिक ओबीसी हैं… दलित है… आदिवासी है… और साथ में ये भी बताये कि वह स्वयं कौन है…

राहुल गांधी बताएं, उनके मालिक कौन है… क्या उनके मालिक ओबीसी हैं… दलित है… आदिवासी है… और साथ में ये भी बताये कि वह स्वयं कौन है…

क्या वह स्वयं ओबीसी हैं… दलित हैं या आदिवासी हैं…. बिल्कुल नहीं है, तो फिर अपने अंदर झांकिये… जब आप स्वयं अरबपति हैं तो फिर दूसरे अरबपतियों से इतनी चिड़ क्यों है…? राहुल गांधी द्वारा बीते कल 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में इंडिया न्यूज़ के पत्रकार के साथ इस तरह के बेतुके सवाल करते हुए बदसलूकी की गई… आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है…

देवी शंकर सोनी की कलम से….✍️

– न्याय यात्रा पर निकले 54 वर्षीय कांग्रेस के युवराज कल उत्तरप्रदेश के रायबरेली पहुंचे, जहां वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पत्रकारों से मुखातिब हुए… पत्रकारों से सवाल-जवाब के दौरान इंडिया न्यूज़ के पत्रकार शिवप्रकाश ने जब उनसे यह सवाल किया कि- आपकी न्याय यात्रा में प्रियंका गांधी एवं अखिलेश यादव शामिल क्यों नहीं हुए है, तो राहुल गांधी सवाल का जवाब देने के बजाय भड़क गए…
– उन्होंने पत्रकार पर चिल्लाते हुए अभद्रता की-” तुम कौन हो, तुम्हारा नाम क्या है, तुम्हारा मालिक कौन है, क्या तुम्हारा मालिक ओबीसी है… क्या तुम्हारा मालिक दलित है… क्या वह आदिवासी है… नहीं है… वह अरबपति है”… तो क्या पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल का सही जवाब यही है, क्या न्याय यात्रा का संदेश भी यही है… लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान कर, मीडिया के हक को कुचलकर, आप क्या साबित करना चाहते हैं… आपने पत्रकार के साथ न केवल अभद्रता की, बल्कि उसके मौलिक अधिकारों का हनन भी किया… और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उकसाकर, पत्रकार के साथ मारपीट करवाकर कानून का उल्लंघन भी किया है…
– इस तरह की तानाशाही हरकतों से आप मीडिया की आवाज को ना दबा सकते हैं ना हीं उसे अपने अधिकार से वंचित कर सकते हैं… आप उत्तरप्रदेश में यात्रा कर रहे हैं और आपके I.N.D.I.A गठबंधन के साथी उत्तरप्रदेश के पुर्व सीएम अखिलेश यादव आपके साथ नहीं है, तो क्या मीडिया सवाल नहीं दागेगा… उत्तरप्रदेश प्रभारी के रूप में प्रियंका गांधी ने नारा दिया था की- “लड़की हूं लड़ सकती हूं” और जब वह उत्तरप्रदेश में आपकी न्याय यात्रा में साथ नहीं है और मीडिया सवाल कर रहा है तो कौन सा गुनाह कर रहा है…
– राहुल गांधी जी आपके चिल्लाने से, कार्यकर्ताओं को उकसाने से या फिर मीडिया से मारपीट करने से आप आगामी आम चुनाव जीत नहीं जाएंगे… उसके लिए सबसे पहले अपनी पार्टी के विघटन को रोकिए, अपनी हताशा एवं खीज पर नियंत्रण रखिए… थोड़ी परिपक्वता दिखाइए “युवराज”… कहीं तो ऐसा ना हो कि आगामी चुनाव में कांग्रेस मुंह दिखाने लायक सीटें भी ना जीत पाए… और एक बात याद रखिए… पिछले साल 60-70 वर्षों में कांग्रेस ने ओबीसी, दलित और आदिवासियों का जितना शोषण और अपमान किया है वह किसी से छुपा नहीं है… बार-बार उनकी दुहाई देकर अपनी पार्टी द्वारा किए गए पापों को ढ़कने का प्रयास मत कीजिए… और अंत में एक सलाह…. न्याय यात्रा को थोड़े दिनो के लिए विराम दिजिए… कुछ समय के लिए आप थाईलैंड की “आध्यात्मिक यात्रा” करिए, वहां आपके तन-मन दोनों को शांति मिलेगी… फिर वापस आकर सुकून से पत्रकारों के सवालों का जवाब दीजिए…

अन्ततः
रेस को लगाते हैं जिन्हें अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम वह खिलाड़ी हैं जो अपनी किस्मत से खेलते हैं…

#Congress #BJP #IndiaNews #Utarpardesh
#Raibareli #Shivparkash

( मेरे अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें एवं पेज को फोलो करें )

https://www.facebook.com/profile.php?id=100094287017535&mibextid=ZbWKwL

Check Also

मोहम्मद तौफीक नकवी – एक समर्पित चिकित्सा सेवक और सामाजिक कार्यकर्ता   (जन्मदिन पर विशेष…)

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मोहम्मद तौफीक नकवी – एक समर्पित चिकित्सा सेवक …