तत्काल विद्युत कनेक्शन एवं ट्रांसफार्मर बदलने पर जिले के कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रहा है लाभ
टोंक, 20 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश के सभी वर्गों को राहत मिल रही हैं। विभिन्न वर्ग और समुदाय के लोग राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में अपना पंजीकरण करा रहे हैं। इसके साथ ही, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र एवं जरूरतमंद को मिले इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। योजनाओं से लाभान्वित पात्र जरूरतमंद भी जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार, जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग का आभार व्यक्त कर रहे है।
ग्राम झाड़ली के जयसिंह नरूका तत्काल विद्युत कनेक्शन से लाभान्वित हुए
उपखंड मालपुरा के ग्राम झाड़ली निवासी जयसिंह नरूका ने अपने घर के लिए विद्युत कनेक्शन लेने के लिए विद्युत विभाग में आवेदन किया। जयसिंह के आवेदन के पश्चात विभाग द्वारा मांग पत्र जारी कर कुछ दिनों बाद ही उसके घर पर विद्युत मीटर लगाकर कनेक्शन जारी किया गया। जयसिंह ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से वह काफी खुश है। तत्काल हुए विद्युत कनेक्शन के लिए इन्होंने सरकार, जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग का आभार व्यक्त किया है।
विद्युत कनेक्शन से प्रहलाद दरोगा को समय, डीजल एवं पैसे की बचत हो रही है
गांव झाड़ली के ही निवासी प्रहलाद दरोगा ने अपने खेत में सिंचाई के लिए विद्युत विभाग से कनेक्शन लेने के लिए कार्यालय में आवेदन किया। प्रहलाद के आवेदन करने के बाद विभाग द्वारा मांग पत्र जारी कर कुछ दिनों बाद ही उसके खेत पर विद्युत लाइन खींचकर और ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत कनेक्शन दिया गया। प्रहलाद दरोगा ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा उसे समय पर कनेक्शन देने से उसकी फसल की सिंचाई बिजली की मोटर से हो रही है। विद्युत कनेक्शन से उसके समय, डीजल एवं पैसे की बचत हो रही है। काफी कम समय में हुए विद्युत कनेक्शन से वह काफी खुश है। इसके लिए प्रहलाद दरोगा ने सरकार, जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग को धन्यवाद दिया है।
बिजली कनेक्शन मिलने से दिलीप कुमार की समस्या का समाधान हुआ
उपखंड देवली के देवली गांव निवासी दिलीप कुमार ठागरिया ने बताया कि उसने अपने घरेलू कनेक्शन का आवेदन देवली कार्यालय में किया था। दिलीप कुमार के आवेदन करने के बाद उसे कुछ ही समय बाद घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किया गया। विद्युत कार्यालय देवली की ओर से जल्दी कार्यवाही होने से उसके समय की बचत हुई। कम समय एवं बिना परेशानी उठाए विद्युत कनेक्शन मिलने पर दिलीप कुमार ने सरकार, जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग का आभार जताया है।
राजेश कुम्हार के खेत का ट्रांसफार्मर बदला गया
सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिये राज्य में निवास करने वाले हर वर्ग का ध्यान रखकर राहत प्रदान कर रही है। उपखंड टोंक के ग्राम महुवा के रहने वाले ग्रामीण राजेश कुम्हार ने बताया कि उसने अपने कृषि कनेक्शन का ट्रांसफार्मर जलने की सूचना टोंक शहर स्थित विद्युत विभाग में दी। उसके द्वारा ट्रांसफार्मर जलने की सूचना दिये जाने के कुछ समय बाद ही उसके खेत का ट्रांसफार्मर बदल दिया गया। इतनी जल्दी कार्य होने पर राजेश कुम्हार काफी खुश हुए। इसके लिए इन्होंने सरकार, जिला प्रशासन एवं विद्युत कार्यालय टोंक का आभार व्यक्त किया है।
Check Also
अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का किया शिकार
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor अज्ञात शिकारियों ने आधा दर्जन नीलगाय का …