Breaking News

मछली ठेका बंद करने को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा प्रधान सकराम चौपड़ा को ज्ञापन

मछली ठेका बंद करने को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा प्रधान सकराम चौपड़ा को ज्ञापन

 गोपाल नायक मालपुरा (टोंक) – आज गुरुवार को ग्राम पंचायत लावा के भैंरूपुरा व गणेशपुरा के ग्रामीणों ने बांध क्षीरसागर में मछली पालन का ठेका बन्द करवाने को लेकर पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपड़ा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम पंचायत लावा के भैरुपुरा व गणेशपुरा के पास स्थित क्षीर सागर बांध से सिंचाई के साथ-साथ ग्रामीण अपने पशुधन के पेयजल में भी इस बांध का पानी उपयोग में लेते हैं। पूर्व में जिला कलेक्टर आरुषि मलिक द्वारा ढाई फिट पानी बांध में आरक्षित रखने के लिए आदेशित गया था। जिसे आज भी आरक्षित रखा जाता है। लेकिन मत्स्य पालकों द्वारा इस आरक्षित ढाई फिट पानी मे भी केमिकल डालकर मछली पकड़ने का कार्य किया जाता है। केमिकल व जाल डालने से बांध का पानी बदबूदार होने से पीने योग्य नहीं रहता है। हर वर्ष इस बांध को मत्स्य पालकों को मछली पालन के लिए ठेके पर दे दिया जाता है। गर्मियों के दिनों में भीषण गर्मी के कारण पशुओं की प्यास बुझाने का इस बांध के अलावा ओर कोई विकल्प नहीं है। इसलिए मछली ठेका हमेशा के लिए बंद करने की मांग की गई है।

Check Also

मैं जनता का सेवक हूँ, सेवा करना ही मेरी पहली प्राथमिकता : मंत्री कन्हैया लाल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor मैं जनता का सेवक हूँ, सेवा करना …

preload imagepreload image
04:22