Breaking News

अधिकारी आमजन की समस्याओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें- जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा

अधिकारी आमजन की समस्याओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें- जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा
टोंक, 15 फरवरी। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला मुख्यालय के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में आए अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जाना संभव नहीं हैं उसका परिवादी को लिखित में जवाब दे।
उन्हांेने ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें। जनसुनवाई में पट्टा दिलवाने, अतिक्रमण हटाने, पेयजल की सप्लाई सुचारु कराने एवं खेत से रास्ता खुलवाने से संबंधित प्रकरण आए। जिला कलेक्टर ने सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करें तथा जनसुनवाई के प्रकरणों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करंे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …