Chief Editor
राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने किया राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
टोंक, 7 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशों के तहत प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग जयपुर के शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) रमेश चंद परेवा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्यों ने बुधवार को टोंक जिला मुख्यालय के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
शासन उप सचिव रमेश चंद परेवा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालयों की 109 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की गई। इन कार्यालयों में 229 राजपत्रित में से 69 एवं 805 अराजपत्रित में से 257 कार्मिक अनुपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि प्रतिशत की दृष्टि से 30.13 फीसदी राजपत्रित अधिकारी एवं 31.92 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित मिलें। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर दी जाएगी।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News