Breaking News

रैन बसेरों में शिकायत पंजिका का संधारण करें- जिला कलेक्टर

रैन बसेरों में शिकायत पंजिका का संधारण करें- जिला कलेक्टर
टोंक, 25 जनवरी। तेज सर्दी को देखते हुए बुधवार की देर रात जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने टोंक शहर के अग्नि शमन केंद्र एवं रोड़वेज बस स्टैंड स्थित रैन बसेरांे का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में सभी मूलभूत सुविधाओं को जांचा। निरीक्षण के दौरान मौजूद नगर परिषद आयुक्त ममता नागर को साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही, कहा कि रैन बसेरों में शिकायत पंजिका संधारण किया जाएं। उन्होंने रैन बसेरों में रहने वालों के सामान की सुरक्षा के लिए अलमारी या बक्सा रखवाने के निर्देश दिए।

Check Also

03 लाख 21 हजार तीन सौ तीन रुपये गौशाला सहयोगार्थ किए भेंट

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor 03 लाख 21 हजार तीन सौ तीन …