पंचायत समिति सदस्य शिमला चौधरी ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी
मालपुरा (टोंक) – मालपुरा पंचायत समिति सदस्य शिमला चौधरी ने आज विकास अधिकारी सतपाल कुमावत को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि कई बार स्मरण पत्र के माध्यम से मेरे क्षेत्र में विकास एवं अन्य समस्याओं के बारे में आपको एवं उच्चाधिकारियों को पूर्व में अवगत करवाया गया था। कई विकास कार्यों की प्रशासनिक एवं तकनीकी स्वीकृतियां आप द्वारा कई माह पूर्व ही जारी कर दी गई थी। लेकिन आज दिनांक तक ना तो वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई और ना ही मौके पर विकास कार्य शुरू करवाए गए। कई सूचनाएं भी आपके कार्यालय से मांगी गई थी लेकिन आज दिनांक तक उक्त सूचनाओं को कोई अता-पता नहीं है जिससे प्रतीत होता है कि आपके कार्यालय को सूचना के अधिकार की कोई जानकारी नहीं है। वित्तीय वर्ष 2020-21, 21-22, 22-23 में आप द्वारा मेरे क्षेत्र में क्या विकास कार्य करवाए गए। जिनकी सूचना आज तक आप द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई है, ना ही साधारण सभा में आप द्वारा विकास कार्यों के सम्बन्ध में कोई जानकारी दी गई। वर्तमान में सम्पूर्ण सीआर क्षेत्र में बारिश से सड़के क्षतिग्रस्त है, बरसाती पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। आम रास्तो पर पानी भरा हुआ है तथा रास्ते कीचड से अटे पडे है। आपको इस पत्र के माध्यम से सूचित किया जाता है आगामी 15 दिवस की अवधि में समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं किए जाने की दशा में 27 जुलाई को आपके कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।