Breaking News

प्रशिक्षण का उद्देश्य भेड़-बकरी पालन के ज्ञान में वृद्धि करना – डॉ तोमर

प्रशिक्षण का उद्देश्य भेड़-बकरी पालन के ज्ञान में वृद्धि करना – डॉ तोमर

मालपुरा (टोंक) – केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर एवं केड फाउंडेशन उदयपुर के तत्वधान में चार राज्यों ( राजस्थान, हरियाणा, गुजरात व मध्यप्रदेश) के 43 किसानो का तृतीय बैच को व्यवसायिक भेड़- बकरी पालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 से 27 जून 2023 तक उदयपुर व अविकानगर मे आयोजित किया गया। निदेशक डॉ अरुण कुमार तोमर ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपके भेड़-बकरी पालन के ज्ञान में वृद्धि करना है। जिससे आप अपने भेड़-बकरी पालन व्यवसाय को पशुपालन उद्यमिता के रूप में विकसित करके अपने परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त एवं सक्षम बना सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समन्वयक डॉ विनोद कदम, सह-समन्वयक डॉ अमर सिंह मीना व डॉ अरविंद सोनी, पशु स्वास्थ्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जीजी सोनावाने, केड फाउंडेशन उदयपुर के निदेशक मुकेश सुथार, एचआरडी प्रभारी डॉ सुरेश चंद शर्मा, तकनीकी स्थानतरण विभाग प्रभारी डॉ लीलाराम गुर्जर, डॉ सत्यवीर सिंह डांगी, नरेश बिश्नोई, देबमिता गुप्ता आदि द्वारा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा पूरा सहयोग किया गया। अविकानगर संस्थान के पीआरओ अधिकारी डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी ।

Check Also

कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत किसान सभा का आयोजन

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत …