Chief Editor
छवि बड़गुर्जर ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बनाई अपनी छवि, परिवार व शहर का किया नाम रोशन
मालपुरा (टोंक) – कल शनिवार को दैनिक भास्कर जिला टोंक व सेंट जोजफ शिक्षा सीमित टोंक द्वारा 2023 के टॉपर्स छात्र, छात्राओं का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मालपुरा निवासी छवि बडगुर्जर पुत्री महावीर बडगुर्जर का कक्षा 12 कला वर्ग मे 90.40% लाने पर मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक टोंक राजर्षि राज वर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेट किया गया। छवि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों और ईश्वर को देते हुए कहा कि मेरा सपना है कि मैं प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा कर सकूं। वहीं छवि को बधाई देने का दिनभर तांता लगा रहा।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News