Chief Editor
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड प्रमाण पत्र चौरासी को सौंपा
मालपुरा (टोंक) – अग्रवाल समाज चौरासी द्वारा आयोजित अग्र गौरव स्वर्ण महोत्सव इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। अभी हाल ही में डिग्गी में अग्रवाल समाज चौरासी द्वारा आयोजित किया गया था महोत्सव। इस आशय का प्रमाण पत्र मय मेडल इंडिया बुक रिकॉर्ड टीम प्रतिनिधि डॉ. अविनाश दाधीच ने संगठन अध्यक्ष अनिल सुराशाही को उपस्थित जन समुदाय के समक्ष प्रदान किया। रिकॉर्ड अधिकतम 359 अग्र वरिष्ठ नागरिक युगल की सामुहिक स्वर्ण और हीरक वैवाहिक वर्षगांठ 20000 से अधिक साधर्मी पारिवारिक सदस्यों के बीच मनाने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल ने शुभकामना प्रेषित की।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News