Breaking News

तेज तूफानी अंधड़ ने उपखण्ड क्षेत्र में मचाई तबाही, करोड़ो रूपये का हुआ नुकसान, आम जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

तेज तूफानी अंधड़ ने उपखण्ड क्षेत्र में मचाई तबाही, करोड़ो रूपये का हुआ नुकसान, आम जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

मालपुरा (टोंक) – उपखण्ड क्षेत्र में गुरुवार को आए अंधड़ तूफान से कई परिवार घर से बेघर हो गए। तेज तूफानी हवाओं से किसी के सिर की छत भी अंधड़ ले उड़ा तो किसी का जीवन भी। 90 किमी. प्रति घण्टे की रफ्तार से चली तेज तूफानी हवाओं से उपखण्ड क्षेत्र में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। किसानों के खेत मे लगी सौर ऊर्जा की प्लेटें टूटकर चकनाचूर हो गई।

उपखण्ड के डूंगरी, घाटी, अरनिया बस्सी, दौराई, अम्बापुरा, सेलसगर, सोड़ा बावड़ी, डिग्गी, संग्रामपुरा, केरवालिया, टोरडी, रिण्डलिया रामपुरा, कुरथल, जरेली सहित अनेक गांवो में अंधड़ और तेज तूफानी हवाओं ने जमकर कोहराम मचाया। कई जानवर भी मकानों के मलबे में दबने से मरने की भी सूचना है। वहीं उपखंड क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि को आए तेज तूफान के चलते दीवारों दबने से दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। पचेवर थाना क्षेत्र के अरनिया बस्सी में तथा डिग्गी में एक युवक की मौत हो गई।

डिग्गी थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि 42 वर्षीय बसंत गुर्जर की मौत हुई है। वही पचेवर थाना अधिकारी राजमल ने बताया कि 52 वर्षीय भागीरथ की मौत हुई है। टोड़ा रोड मालियों की ढाणी अम्बापुरा निवासी गणेश पुत्र घासीलाल माली के नए मकान की पट्टियाँ टूट गई। सीमेंट के चद्दर तेज अंधड़ में उड़कर चकनाचूर हो गए। हेमराज पुत्र घासीलाल माली का कच्चा मकान ढह गया। प्रभु पुत्र बद्री माली के मकान के  टीनशेड तेज हवाओं में उड़ गए। अम्बापुरा निवासी मंगलराम नायक पुत्र रूपा नायक के टीनशेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए तो रामेश्वर नायक और मथरा देवी नायक मकान गिरने से गम्भीर घायल हो गए। सिंधोलिया पंचायत के ग्राम दौराई में रामेश्वरी पत्नी किशन लाल माली के मकान के सीमेंट के चद्दर भी तेज अंधड़ से टूटकर उड़ गए।

वही दौराई में ही बद्री माली पुत्र छितर माली के मकान की दीवार ढह गई। और टीनशेड उड़ गए। विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने डिग्गी अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा मालपुरा उपखंड क्षेत्र के सभी पीड़ितों से अपने अपने नुकसान की सूचना प्रशासन व स्वयं विधायक को देने की अपील की।
क्षेत्र में चारों तरफ अंधड़, तूफान ओर बारिश ने कोहराम मचा दिया। वहीं समाज सेवी सुरेश दास (अजमेरा) को जैसे ही अचानक आई आपदा का पता चला तो अलसवेरे ही अजमेरा क्षेत्र के दौरे पर निकल पड़े और पीड़ित परिवारों से मिलकर कुशलक्षेम पूछी। साथ ही पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता भी की। अजमेरा ने निवाई, टोंक, पीपलू, नानेर, महाराजपुरा, कलमन्डा, जानकीपुरा, डूंगरी, घाटी सहित अन्य गांवों का दौरा किया। अजमेरा ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र की आमजनता को जन धन की हानि हुई है। जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलवाए जाने की मांग करेंगे।
वहीं मालपुरा उपखंड क्षेत्र में बीती गुरुवार रात्रि को आए तेज तूफान से मची तबाही को देखते हुए उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह ने तूफान से हुए नुकसान की जानकारी व संपूर्ण विवरण के लिए कार्यालय मोबाइल नंबर जारी किए हैं। जगदीश भरवालिया 9829376730, सुरेंद्र बेरवा 8947829553, रामावतार शर्मा 9667286240, प्रदीप शर्मा 6377921270 पर सूचना दे सकते है। वहीं मालपुरा नगर पालिका क्षेत्र में भी आमजन को तेज अंधड़ से भारी नुकसान हुआ है। पालिका ईओ राजपाल बुनकर ने अलसवेरे ही पालिका क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिले।

विधानसभा क्षेत्र में लिया तूफान से नुकसान का जायजा, मुआवजे का दिलाया विश्वास

विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गांवो में कल रात को आये तेज अंधड व बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेकर पीड़ित परिवारो को ढांढस बंधाया।

साथ ही राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने के लिए हुए नुकसान का सर्वे करवा कर राहत पहुंचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …