Breaking News

जुआ सट्टा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही 6 लाख 60 हजार रू. बरामद। 10 मोबाईल व एक कार जप्त। दस करोड़ से भी ज्यादा का रिकॉड प्राप्त, 07 आरोपी गिरफतार।

जुआ सट्टा के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही 6 लाख 60 हजार रू. बरामद।

10 मोबाईल व एक कार जप्त। दस करोड़ से भी ज्यादा का रिकॉड प्राप्त, 07 आरोपी गिरफतार।

टोंक – राजर्षि राज, पुलिस अधीक्षक टोंक के निर्देशन में 11 मई को जिला डीएसटी टीम के मुखबीर खास से ऑनलाईन सट्टा के सम्बन्ध में आसूचना प्राप्त हुई। प्राप्त आसूचना पर प्रशिक्षु आरपीएस रवि शर्मा के नेतृत्व में थाना मालपुरा की टीम द्वारा कस्बा मालपुरा में हैदराबाद, मुम्बई से लाईन लेकर अलग-अलग अंको पर ऑनलाईन सट्टा पर्ची लगाते हुये पाये जाने पर मौके से 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। उक्त प्रकरण में अनुसंधान के दौरान अन्य आरोपियों के शामिल होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर 16 मई को राकेश बैरवा Asp. सुशील मान Dysp के निर्देशन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आरोपी मुकेश शर्मा को डिटेन किया गया। आरोपी,भीलवाडा, बीकानेर, जयपुर, कुचामन सिटी, लाडनू से लाईने लेकर नीचे एजेन्ट नियुक्त कर मोबाईल फोन के जरिये घुम घुमकर आईपीएल मैचो मे सटटे की कार्यवाही करता था।

हवाला के जरिये नोट के नम्बर दिखाकर भुगतान उठाने सम्बन्धी रिकॉड प्राप्त।

समस्त लाईन देने वाले आकाओ व नीचे नियुक्त एजेन्टो के समस्त लेन देन की चैट प्राप्त हवाले के जरिये नोट का नम्बर दिखाकर भुगतान उठाने का भी रिकॉर्ड प्राप्त। करोडो रूपये (दस करोड़ से भी ज्यादा का)हिसाब किताब प्राप्त। इस सम्बन्ध में थाना मालपुरा पर धारा 420, 120बी भादस व 66 डीआईटी एक्ट एवं 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर तीन अन्य आरोपी को गिरफतार किया जाकर न्यायालय मे पेश किया गया। जिसमें से आरोपी वैभव अग्रवाल एवं धर्मराज खारोल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया व आरोपी मुकेश शर्मा का न्यायालय से 20 मई तक पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपीगण –

मुकेश उर्फ मुक्की पुत्र चन्दन सिंधी, दिनेश पुत्र भंवरलाल खटीक, महावीर पुत्र नारायण खटीक, राधेश्याम पुत्र माधोलाल अम्बापुरा, मुकेश पुत्र रामअवतार शर्मा, धर्मराज खारोल पुत्र गोपी चन्द, वैभव अग्रवाल पुत्र रामगोपाल उक्त ऑन लाईन सट्टा कार्यवाही में अब तक 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर 6 लाख 60 हजार रूपये बरामद, 10 मोबाईल व एक कार जप्त की जा चुकी है।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …