Chief Editor
महंगाई राहत शिविर में गारंटी कार्ड का वितरण कर सरकार की योजनाओं की दी जानकारी।
मालपुरा (टोंक) – स्थानीय बस स्टैंड पर स्थाई महंगाई राहत शिविर कैंप में पूर्व प्रधान एवं वर्तमान पंचायत समिति सदस्य गोपाल गुर्जर ने गारंटी कार्ड का वितरण करते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को इन सेवाओं की पूरी जानकारी दी।
इनके साथ धर्मराज खारोल, रामलाल फौजी,गजेंद्र बोहरा प्रदीप पाटोदी इत्यादि मौजूद रहे |इस मौके पर शिविर प्रभारी जय सिंह, मोहम्मद इस्लाम नकवी, दयाराम गुर्जर, रामदयाल गुर्जर, कंप्यूटर ऑपरेटर संजय सिंह,विशाल साहू, राजेश मीणा, कमलेश खटीक, रामप्रसाद भील, लीला गौतम, मधुसूदन शर्मा, प्रह्लाद नामा मौजूद रहे।

कैंप सदस्य मोहम्मद इस्लाम नकवी ने बताया की इस शिविर में मालपुरा व आसपास के ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में लाभार्थी यहां आते हैं और संबंधित योजनाओं का लाभ लेते हैं। आज रिकॉर्ड तोड़ 391 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया
यह जानकारी मोहम्मद इस्लाम नकवी ने दी।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News