Breaking News

मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी खिल उठे संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने उपखंड टोडारायसिंह एवं देवली में किया निरीक्षण।

मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी खिल उठे
संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने उपखंड टोडारायसिंह एवं देवली में किया निरीक्षण।टोंक, 26 अप्रैल।

संभागीय आयुक्त अजमेर श्री बीएल मेहरा ने बुधवार को जिले के टोडारायसिंह एवं देवली उपखंड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया। श्री मेहरा ने उपखंड टोडारायसिंह के शहरी क्षेत्र में अंबेडकर भवन एवं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत बरवास में आयोजित शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से शिविर में आये लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी गार्ड देकर लाभान्वित किया। मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी खिल उठे। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करते हुए कैंप में की गई व्यवस्था पर संतोष जताया।
इसके पश्चात संभागीय आयुक्त ने नगर पालिका देवली के सामुदायिक भवन एवं नगर पालिका पुराना सभा भवन मंे आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। उन्होंने उपखंड अधिकारी देवली दुर्गाप्रसाद मीणा एवं अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा को आवश्यक निर्देश दिए। श्री मेहरा ने महंगाई राहत कैंपों में बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराये जाने की सराहना की तथा उपखंड एवं नगर पालिका प्रशासन को इसे निरंतर बनाये रखने के निर्देश दिए।
उन्होेंने कहा कि इन कैंपों के माध्यम से आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाई जाए। ग्राम पंचायत दूनी में आयोजित स्थायी महंगाई राहत कैंप में श्री मेहरा ने बड़ी संख्या में लोगों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड हाथों में देकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बुधवार को जिले की देवली पंचायत समिति के ग्राम पोल्याड़ा में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को इन कैंपों में अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। जिला कलेक्टर ने कैंपों में पंजीयन तथा छाया-पानी की व्यवस्था बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। साथ ही, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए आए लोगों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये। इस दौरान उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …