Breaking News

पचेवर ईदगाह मे अदा की गई ईद उल फितर की नमाज कस्बेवासियों ने पेश की गंगा जमुनी तहज़ीब की मिशाल।

पचेवर ईदगाह मे अदा की गई ईद उल फितर की नमाज कस्बेवासियों ने पेश की गंगा जमुनी तहज़ीब की मिशाल।

पचेवर (टोंक) – अजुंमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी सचिव जामा मस्जिद व ईदगाह मोहम्मद हुसैन देशवाली पचेवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पचेवर ईदगाह मे ईद उल फितर की नमाज जामा मस्जिद इमाम, मोलवी मोहसीन खान देशवाली ने अदा करवाई, मुस्लिम समुदाय ने देश मे अमनो चैन और खुशहाली की दुआएे मांगी। नमाज पूर्व गरीब व यतिमों को सदका, फितरा और जकात अदा की गई और एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी गई।कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पचेवर थानाधिकारी राजमल कुमावत व स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर रहा मौजूद।

ग्राम वासियों ने किया इमाम मोलवी मोहसीन खान देशवाली, मुफ्ती हारुन रशीद व ईदगाह कमेटी का इस्तकबाल।

पचेवर मे हर ईद पर अदा की जाती रही है गंगा जमुनी तहज़ीबी परम्परा।
पचेवर ईदगाह मे ईद उल फितर की नमाज के बाद हर ईद उल फितर की तरह इस ईद पर भी पम्पा सागर तालब गणगौरी चबूतरे पर सर्व समाज के गणमान्य लोगों द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जामा मस्जिद इमाम मोलवी मोहसीन खान देशवाली साहब, मुफ्ती हारुन साहब एवं ईदगाह व जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी सदर अब्दुल अज़ीज शाह, सचिव मोहम्मद हुसैन देशवाली, खजांची सलीम मंसुरी व जिम्मेदार इस्माईल खां भाटी को साफा बंधवाकर गंगा जमुनी तहज़ीब की एक बेहतरीन मिशाल अदा कर मंच से आपसी भाई चारे का संदेश दिया गया।

इस दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों में पूर्व सरपंच समाज सेवी घनश्याम गुर्जर, सी आर प्रति. कैलाश दरोगा,रामनारायण सैनी, एड.नंदलाल मीणा, ठा. उम्मेद सिंह, जामा मस्जिद सदर अजीज शाह, सचिव मोहम्मद हुसैन देशवाली,खजांची सलीम मंसुरी,जामा मस्जिद इमाम साहब मेहसीन खान देशवाली, मुफ्ती हारुन रशीद देशवाली साहब, इस्माईल खान भाटी, उप सरपंच सद्दाम हुसैन,वार्ड प्रति. मुस्ताक अहमद,हाफीज इरफान खान, मोलवी इमरान खान, नूर खां,हाजी बुंदू खां,लुकमान खां, सद्दीक खां,इब्राहीम शाह, अध्यापक महबूब अली महबूब, महबूब देशवाली, महबूब लौहार, सद्दाम हुसैन, नजीर शाह, लाला मंसुरी, गफ्फार रंगरेज, लल्लू शाह, सोसायटी सचिव युसुफ खान, सुनील अहमद,रफीक खान, पत्रकार रमेश माली, रामलाल माली,एवं गणमान्य सर्व समाज के लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …