Breaking News

जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक संपन्न।

जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक संपन्न।

जानकी नवमी शनिवार 29 अप्रैल 2023 को आयोजित होगा जाट विवाह सम्मेलन।

मालपुरा (टोंक) – आज दिनांक रविवार 16 अप्रैल को जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति जिला टोंक के संचालन मंडल की बैठक एडवोकेट शिवराज टांडी की अध्यक्षता मे जाट धर्मशाला डिग्गी में आयोजित की गई। प्रवक्ता मुकेश खादवाल ने बताया कि बैठक में अध्यक्ष शिवराज टांडी ने पूर्व बैठक की कार्यवाई पढ़कर सुनाई एवं आगामी 29 अप्रैल को 20 वां जाट विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन वास्ते टेंट, माइक, हलवाई ,पंडित ,नगाड़ा शहनाई, जेवर, घोड़ी, बैंड, सहित सभी व्यवस्थाओं के जेंडर सर्वसम्मति से करने का निर्णय लिया गया। आज दिनांक तक पंजीयन 45 जोड़ों की समीक्षा की गई।  जोड़ा पंजीयन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल तक सर्वसम्मति से बढ़ाने का निर्णय लिया गया । विवाह सम्मेलन को सुव्यवस्थित आयोजित करने के लिए सभी व्यवस्थाओं की कमेटियों का गठन किया गया।
बैठक में पूर्वअध्यक्ष जगदीश टांडी, पूर्वअध्यक्ष छीतर ताखर, पूर्व अध्यक्ष गोपाल बलूंडिया पूर्व अध्यक्ष कजोड खेड़ा उनियारा,उपाध्यक्ष- रामकिशन मूडवाडिया मुढेती-मालपुरा , चौथमल नागा -मोहम्मदगढ़ उनियारा,रामलाल  बुरडक, हनुमान पराना, महामंत्री कैप्टन धन्नालाल गढ़वाल ,पूर्व महामंत्री उम्मेद दगोलिया पीपलू , सत्यनारायण जी सरुडिया ,कोषाध्यक्ष – रामकरण बुगालिया  डिग्गी मालपुरा,प्रचार मंत्री -सत्यनारायण जांगू सरोली- देवली,सह प्रचार मंत्री -कैलाश जैलवाल, गणेश धायल दूनी – देवली, मंत्री श्यामसुंदर पूर्व महामंत्री उम्मेद दगोलिया पीपलू , सत्यनारायण जी सरुडिया ,कोषाध्यक्ष – रामकरण बुगालिया  डिग्गी मालपुरा,प्रचार मंत्री -,सह प्रचार मंत्री -कैलाश निठारवाल डाबला-सह संयोजक -रामधन जावल्या -पीपलू, पूर्व कोषाध्यक्ष बजरंग सरूडिया, पूर्व अध्यक्ष गिरिराज निठारवाल,पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश खेलनिया ,पूर्व प्रवक्ता सूरज चौधरी पार्षद टोक, प्रधान चोपड़ा, केसरलाल जुबानपुरा, जीतराम बिलापुरा, राजेश खेलनिया, हीरालाल बुगालिया रामनारायण सत्यनारायण जी सरूडिया, गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …