अध्यापक परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित।
टोंक, 21 फरवरी।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) शिवचरण मीणा ने अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2022 के सफल आयोजन के लिए जिला मुख्यालय पर कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट टोंक में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जिसके दूरभाष नंबर 01432-247478 हैं। एडीएम ने बताया कि कृषि सांख्यिकी विभाग टोंक के सहायक निदेशक सुगर सिंह मीणा, (मोबाइल नंबर 9414657160) को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष परीक्षा तिथि के दो दिन पहले स्थापित हो जाएगा। इसका समय प्रातः 9ः30 से सायं 6ः00 बजे तक होगा। यह परीक्षा केे दिन परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पहले तथा परीक्षा समाप्ति के बाद समस्त सामग्री/गोपनीय सामग्री बोर्ड कार्यालय भेजे जाने तक कार्यरत रहेगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर 25 एवं 26 फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्रों पर अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा (लेवल-1 एवं लेवल-2) आयोजित कराएगा। यह परीक्षा दो पारियों में सुबह 9ः30 से 12 एवं अपरान्ह 03ः00 से 05ः30 बजे तक आयोजित होगी।