टोंक शहर में निर्माणाधीन सड़कों का कार्य नियत समय में पूरा करें – जिला कलेक्टर
टोंक, 15 फरवरी।
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बुधवार को कलेक्टर कक्ष में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टोंक शहर में निर्माणाधीन सड़कों का कार्य समयबद्ध सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार को सीवरेज एवं जल वितरण लाइन के कारण खोदी गई सड़क का भराव गुणवत्तापूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।इसके लिए अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें। जो कार्य अधूरे है, उन्हें शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि शहरवासियों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी टोंक गिरधर और तहसीलदार रामधन गुर्जर को सड़क निर्माण एवं इंटरलॉकिंग कार्य में आने वाले अतिक्रमणों को स्थाई रूप से हटाने के निर्देश दिए, इसके लिए मय पुलिस बल मौके पर जाए। उन्होंने गांधी खेल मैदान के पास गुजर रही डिपो की ओर जाने वाली सड़क एवं धन्ना तलाई रोड़ पर पाईप लाइन लीकेज को शीघ्र दुरस्त करने के लिए पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल को निर्देशित किया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त अनीता खींचड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता दीन मोहम्मद, आयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता हरि सिंह मीणा भी मौजूद रहे।
इन सड़कों की समीक्षा की
जिला कलेक्टर ने बरखेड़ा बाबा से रोडवेज डिपो, धन्ना तलाई से मोती बाग़, हेमू सर्किल से सवाई माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग तक, देवली रोड़ से सिधिंयों के शमशान तक, मालपुरा गेट से ईदगाह, अस्तल रोड़ से चतुर्भुज तालाब तक, पटेल सर्किल से मेंहदी बाग, काफला बाजार से छुट्टन चौराहा होते हुए मंड़ी रोड़ दरगाह तक, पांच बत्ती से कुम्हारों की चौकी पर सीसी रोड़, चराई रोड़ एंव सोलंगपुरा रोड़ पर चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की।