Breaking News

समर्थन मूल्य पर खरीद, दलहन-तिलहन खरीद की पंजीयन सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ाया।

 

जयपुर/टोंक, 4 जनवरी।

प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्रेया गुहा ने बुधवार को बताया कि राज्य में समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन की खरीद के लिए पंजीयन की सीमा को 20 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। किसान 6 जनवरी, 2023 से पंजीयन कर सकते हैं।गुहा ने बताया कि समर्थन मूल्य पर चल रही खरीद के लिए 72250 किसानों ने मूंग के लिए और मूंगफली के लिए 22671 किसानों ने पंजीकरण कराया है तथा 45057 किसानों से 85231 मैट्रिक टन मूंग की खरीद की जा रही है।

जिसकी राशि लगभग 661 करोड़ रुपये है और मूंगफली की खरीद 1013 मैट्रिक टन की जा चुकी है। जिसकी राशि 6 ​​करोड़ रुपए है। अब तक 28 हजार 704 किसानों को 420 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है।
प्रबंध निदेशक रफैड उर्मिला राजोरिया ने बताया कि मूंग के 3.03 लाख मैट्रिक टन, फ्लाईट के 62508 मैट्रिक टन, मूंगफली के 4.66 लाख मैट्रिक टन।

न्यूनतम समर्थन मूल्य दल एवं तिलहन खरीद योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों को प्राप्त करने की दृष्टि से 20 प्रतिशत और पंजीयन सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे कार्य योजना के अनुरूप शत-प्रतिशत सीमा तक किसान दलहन-तिलहन विको के लिए पंजीकरण कराएं।

Check Also

देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज का विशेष योगदान : मंत्री कन्हैया लाल चौधरी

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor देश की जीडीपी बढ़ाने में विश्वकर्मा समाज …