निर्धन बच्चों को गर्म कपड़ों का किया वितरण।
लाम्बाहरीसिंह (टोंक) –
कड़ाके की ठंड में एक मिनट भी बिना गर्म कपड़ों के बिना रहा नहीं जा सकता। ऐसे में समाज के ऐसे कुछ वर्ग या निर्धन परिवार है, जिनके पास इस हाड कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान के द्वारा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड को देखते हुए क्षेत्र में कमजोर निर्धन व ज़रूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण कार्य किया जा रहा है।
इसको लेकर आज मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान के तत्वावधान में पांच वर्ष तक के बच्चों को लेदर कोट का वितरण किया गया तथा सभी बच्चों को बिस्किट वितरण किया गया। कोट व बिस्किट पाकर मासूमों के चेहरे खिल उठे। संस्थान के संस्थापक / अध्यक्ष नोरत मल वर्मा ने बताया कि मानव और परोपकार को समर्पित संस्थान द्वारा वस्त्र दान महादान अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जर्सी, स्वेटर, कम्बल व अन्य गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान संस्थान संस्थापक नोरत मल वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र बैरवा, अंकित शर्मा, मंजु देवी वर्मा, भागचंद वर्मा सहित कही महिलाये उपस्थित रहीं।