Chief Editor
पंचकुंडीय मासिक सामाजिक समरसता यज्ञ संपन्न।
मालपुरा (टोंक)- 
सेवा भारती समिति, गायत्री परिवार एवं आजाद चौक मालपुरा क्षेत्र के निवासियों के संयुक्त तत्वावधान में आज रविवार दिनांक 01 जनवरी 2023 को प्रातः 9.30 बजे से 11.30 बजे तक सामाजिक समरसता आयाम के अंतर्गत मासिक सामाजिक समरसता यज्ञ का आयोजन सुरेश उपाध्याय के आचार्यत्व में आयोजित किया गया।
इस यज्ञ में संयोग से एक विशेष आयाम भी श्री रघुनाथ जी के विग्रह को आयुध / धनुष बाण धारण करने का जुड़ गया। ज्ञात हो कि अतिप्राचीन श्री रघुनाथ जी के विग्रह के हाथों में धनुष बाण नहीं देखकर यज्ञ के आयोजकों ने योजना बना कर धनुष-बाण- तरकश बनवाये और आज यज्ञ के साथ विधिविधान से देवार्चन के साथ
शस्त्रपूजन किया तथा रामरक्षा स्तोत्र की आहुतियां लगाने के पश्चात नागरिकों द्वारा भविष्य में पलायनवादी न बनकर वीरव्रती बनने की प्रतिज्ञा के साथ पंचपरमेश्वर के हाथों से लेकर संत श्री शिवानंद जी महाराज के करकमलों द्वारा श्री रघुनाथ जी को धारण कराये गये ।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News