Breaking News

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिले से ग्राम स्तर तक होंगे विविध कार्यक्रम।

राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर जिले से ग्राम स्तर तक होंगे विविध कार्यक्रम।
चार वर्ष की उपलब्धियों का होगा प्रचार-प्रसार।

टोंक, 19 दिसंबर

राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 28 दिसंबर 2022 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसंबर तक स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मॉडल स्टेट राजस्थान, राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, इत्यादि विषयों पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत जिले के सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विभिन्न आयु एवं कक्षा वर्ग अनुसार राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं व महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से संबंधित निबंध प्रतियोगिताएं क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। साथ ही 22 से 24 दिसंबर तक जिला मुख्यालय पर जिला प्रभारी मंत्री द्वारा जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ, जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि 22 से 28 दिसंबर तक जिले की समस्त ग्राम पंचायतों पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन विशेष ग्राम सभाओं में राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रमों की जानकारी ग्राम वासियों को दी जाएगी। लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आवश्यक रूप से भाग लेकर अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को उपलब्ध कराएंगे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …