Chief Editor
ग्राम सेवा सहकारी समिती मोर (जीएसएस) के चुनाव सम्पन्न।
मोर (टोडारायसिंह, टोंक)
आज अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव कराए गए। जिसमे अध्यक्ष ओम प्रकाश और उपाध्यक्ष के पद श्रवण लाल गुर्जर निर्वाचित हुए। मौके पर बसपा नेता लक्ष्मीनारायण बैरवा, नारायण वकील, हेमराज मेघवाल, चावण्ड सेन, लादु राम चौधरी, हरिराम धाकड, प्रदीप चौधरी बद्री लाल मीणा, रायसिंह चौधरी, कालु माली, शंकर लाल सैनी,राजेश चौधरी,सहित कई अन्य मोर,सुरजपुरा व घारेडा,श्रीनगर के ग्रामीण उपस्थित होकर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत कर मिठाई खिलाई। ग्रामीणो मे नये अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर खुशी की लहर है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News