सत भक्ति से सामाजिक बुराइयों पर लगेगी लगाम – संत रामपाल महाराज।
मालपुरा –
मालपुरा शहर के कृष्णा टॉकीज में आज संत रामपाल महाराज का एक दिवसीय सत्संग का आयोजन हुआ।
सत्संग में पधारे भक्तों ने बताया कि इस सत्संग के माध्यम से संत रामपाल महाराज ने सामाजिक बुराइयां का खण्डन किया। इन से प्रभावित होकर आज लाखों लोग सामाजिक कुप्रथाओं व बुराइयों जैसे छुआ छूत, तेरहवीं, मृत्यु भोज नशा, दहेज, कन्या भ्रूण हत्या आदि को जड़ से समाप्त कर रहे हैं।
आज़ जहां दहेज के लिए प्रताड़ना देकर बहन बेटियों को बहुत से कष्ट दिए जाते हैं। यहाँ तक कि जिंदा जला दिया जाता है। ऐसे में समाज सुधारक संत रामपाल महाराज दहेज मुक्त विवाह करने की शिक्षा देकर दहेज मुक्त समाज का निर्माण कर रहे हैं। बहन बेटियों को समाज में सम्मान के साथ जीने का अधिकार दे रहे हैं।
संत रामपाल जी सतभक्ति रूपी औषधि देकर प्रेत बाधाओं से पीड़ित लोगों को उनकी प्रेत बाधाओ की समस्या सदा के लिए दूर कर देते हैं। कठिन से कठिन रोगों और समस्याओं से भी मुक्ति दिला देते हैं।
एक तरफ जहां नि:संतान को समाज में हेय दृष्टि से देखा जाता था। वहीं संत रामपाल जी महाराज ने इस गलत धारणा को अपने अद्वितीय तत्वज्ञान से नष्ट कर दिया और बताया कि नि:संतान तो सभी कर्जों से मुक्त बहुत ही पुण्यकर्मी प्राणी होता है। सतगुरु शरण में आकर उसका सहज मोक्ष हो जाता है।