Breaking News

बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन गिरफ्तार।

बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन गिरफ्तार।

लाम्बाहरीसिंह, 28 नवम्बर 2022

मालपुरा उपखंड के लांबाहरिसिंह थाना अंतर्गत मोरला गांव में घर में घुसकर बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी भागीरथ सिंह ने बताया कि 12 नवंबर को मोरला निवासी प्रेम देवी गुर्जर के घर में घुसकर मारपीट करने और उसी दौरान घर पर आए मालपुरा निवासी कन्हैया लाल टांक को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने के मामले में मोहल्ला निवासी कालू, विश्राम, गजानंद पुत्र कालू को गिरफ्तार किया गया है।

Check Also

अविकानगर में आईसीएआर डीडीजी डॉ. भट्टा का दौरा — किसानों से संवाद, नवाचार पर जोर

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor अविकानगर में आईसीएआर डीडीजी डॉ. भट्टा का दौरा …