Breaking News

पूर्व शाखा प्रबंधक की पुण्यतिथि पर स्थापित की नेकी की दीवार।

पूर्व शाखा प्रबंधक की पुण्यतिथि पर स्थापित की नेकी की दीवार।
निर्धन छात्राओं को वितरित किए स्वैटर।

लाम्बाहरिसिंह –

मालपुरा उपखण्ड के लाम्बाहरीसिंह कस्बे के मोरला दरवाजा भवन पर बैंक ऑफ बड़ौदा लाम्बाहरिसिंह के पूर्व शाखा प्रबंधक हंसाराम मेघवाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान ने सराहनीय पहल करते हुए नेकी की दीवार तैयार करवाई है। जिसका शुभारंभ मंगलवार को विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष ज्ञानवीर सिंह, समाज सेवी पंकज जैन,बैंक ऑफ बड़ौदा के आशिष शर्मा,किरण पाराशर ने फिता काटकर शुभारंभ किया। सर्वप्रथम ह़ंसाराम जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। संस्थान के सदस्यों ने अतिथियों का माला साफा पहनाकर, मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बाहरिसिंह की निर्धन छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान द्वारा क्षेत्र में सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि ज्ञानवीरसिंह ने उद्बोधन में कहा कि इस नेकी की दीवार से जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलेगा। समाज के वे लोग जो सक्षम है, वह अपना अनुपयोगी सामान इस दीवार पर टांग जाये तथा जिनको जरूरतमंद है वो यहां से ले जाये। सर्दियों के मौसम में कई‌ लोगों के पास पहनने के ऊनी कपड़े नहीं होते तथा मानवता और परोपकार को समर्पित मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान द्वारा आर्थिक दृष्टि से कमजोर व अनाथ बच्चों को स्वेटर वितरित करना सराहनीय कार्य है।
संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष नोरत मल वर्मा ने संस्थान द्वारा किए गए कार्यों से परिचित करवातें हुए संस्थान द्वारा नेकी की दीवार स्थापित करने का उद्देश्य बताया व लोगों से जरूरतमंद लोगों के लिए जूते चप्पल, ऊनी कपड़े, कम्बल, किताबें आदि की अपिल की।
इस अवसर संस्थान संस्थापक नोरत ‌मल वर्मा, कि वार्ड पंच मुकेश माली, वार्ड पंच सम्पत मेघवंशी, मुकेश सोनी, महावीर जांगिड़, राजेंद्र पारीक, बाबूलाल कुम्हार, रमाकांत शर्मा, नंदलाल सेन, राजेश माली, महावीर प्रजापत सहित अन्य गणमान्य नागरिक व महिलाएं उपस्थित रही।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …