Chief Editor
डम्पर के नीचे दबने से चालक की हुई मौत।
मालपुरा – 
मालपुरा उपखण्ड के डिग्गी के महाराजपुरा कलमंडा के पास मंगलवार को अनियंत्रित होकर डम्पर के पलटने से नीचे दब जाने से चालक मौत की मौत हो गई। थानाधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि मृतक चालक चिरंजी लाल खटीक (28) साल निवासी नानेर की डंपर के नीचे दबने से मौत हो गई।
परिजनों ने मामला दर्ज करवाया कि अचानक डंपर के आगे किसी जानवर के आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अचेत अवस्था में मालपुरा सीएचसी में ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान चालक चिरंजीलाल की मौत हो गई। वही परिवार की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News