“8 साल बेमिसाल”ओर “सेवा सुशासन ,गरीब कल्याण”कार्यक्रम के तहत भीम चौपाल का आयोजन
मालपुरा –
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल एवम अनसूचित जाति मोर्चा की ओर से मोदी जी शासन को 8 वर्ष पूर्ण होने पर “8 साल बेमिसाल”ओर “सेवा सुशासन ,गरीब कल्याण”कार्यक्रम के तहत भीम चौपाल का आयोजन सार्वजनिक पार्क इंद्रा कॉलोनी, मालपुरा में किया गया।इसमें मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 साल की उपलब्धि एवम दलितों ,गरीबो के कल्याण की योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम का संचालन रमाकांत पटेल ने किया।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चन्द्रप्रकाश नायक,नोरत बिलवाल,विनय जैन,नजरुद्दीन देसवाली,बादल सिंह अजमेरा,बजरंग माली,शशि गोयर,पुरषोत्तम सैनी,बाबूलाल वर्मा,रामबाबु वर्मा,एवम अनसूचित जाति के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।अंत मे अनसूचित जाति मोर्चा संयोजक लक्षमण पेंटर ने सभी का आभार व्यक्त किया।